×

डा0 भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयन्ती पूरे जनपद की गांव और ब्लाकों में बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास, से मनाई गई,,भारतीय युवा संघर्ष मोर्चा, सरवन

संवाददाता सुनील कुमार

बाराबंकी । बाबा साहब डा0 भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयन्ती पूरे देश और प्रदेश के साथ-साथ जनपद के सभी जिला तहसीलों और ब्लाकों में बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास, उनके योगदान और विचारों को आत्मसात् करने के साथ पूरे उमंग और उत्साह के साथ मनाई गयी। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लाक निंदूरा ग्राम पंचायत अनवरी सचिव सर्वेश कुमार यादव, व ग्राम प्रधान,ने कहा कि, बाबा साहब की विचारधारा अपने देश के साथ बाहर के देशों में भी प्रासांगिक है, भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में उनका योगदान अपने आप में अविस्मरणीय है।

Previous post

बाबा साहाब भीमराव आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई, डीजे-रथ और बग्गियों संग निकाली शोभायात्रा,,, तनुज पुनिया सांसद बाराबंकी

Next post

हर्षोल्लास से मनाई गई डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयंती l,, प्रधान प्रतिनिधि फिरोज हैदर

Post Comment

You May Have Missed