×

बाबा साहबे की जयंती पर पुष्प वर्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित

फर्रुखाबाद। नगर के आवास विकास स्थित लोहिया बस्ती में डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर पुष्पवर्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) की शिवाजी शाखा द्वारा आज लोहिया नगर बस्ती में संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर पुष्पवर्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बस्ती के नागरिकों, युवाओं, मातृ शक्ति एवं स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर डॉ0 अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर धनंजय सह नगर कार्यवाह ने प्रकाश डाला। साथ ही सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि मई 1939 में पूना के संघ शिविर में बाबा साहब के शब्द संघ के स्वयंसेवक एक दूसरे की जाति नहीं पूछते। जातिवाद की भावना यहां सचमुच समाप्त है। ऊँच-नीच, छुआछूत से बिल्कुल दूर यह बहुत ही आश्चर्यजनक है। इस मौके पर डॉ0 सुबोध, आयुष जिला विद्यार्थी प्रमुख, नवीन नगर व्यवस्था प्रमुख, शिवम, राहुल, विवेक, मनीष, अभिषेक आदि उपस्थित थे।

Post Comment

You May Have Missed