×

बंगाल को लेकर फिरोजाबाद के हिंदुओं में रोष: विश्व हिंदू परिषद ने की ममता सरकार को बर्खास्त कर, राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद।

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम कार्यालय में राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन सौंपा। और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को बर्खास्त करने के साथ ही वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की।
विहिप के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। दीपक सोलंकी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा है। हिंदुओं की हत्याएं की जा रही हैं। हिंदू बहन बेटियों के साथ गलत काम हो रहे हैं। वहां की सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। सभी देशों में सर्व समाज के लोग सुकून से रह रहे हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। ऐसी भ्रष्ट सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति को स्वयं अपने विवेकाधिकार का प्रयोग करते हुए वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही नारेबाजी भी की।

Previous post

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा: बेकाबू बोलेरो डिवाइडर तोड़कर कार से टकराई, एक युवती की मौत

Next post

नगर निगम में पार्षदऔर महिला पार्षद प्रतिनिधि ने कराया मुंडन: नगर निगम अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप,पूर्व डिप्टी मेयर ने लगाए कमीशन खोरी के आरोप

Post Comment

You May Have Missed