हजरत नागा शाह वली का उर्स मुंबई से आए कव्वालों ने पेश की सूफियाना कलाम, हजारों श्रद्धालुओं ने टेका माथा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह


कायमगंज / फर्रूखाबाद
कस्बा क्षेत्र के गांव निजामुद्दीनपुर में हजरत नागा शाह वली का सालाना उर्स-ए-मेला श्रद्धा के साथ मनाया गया। रमजान के महीने में 18 और 19 अप्रैल को आयोजित मेले में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। 18 अप्रैल की रात को ईशा की नमाज के बाद मिलाद शरीफ का आयोजन हुआ।
अगले दिन दोपहर सज्जादानशीन फूल मियां ने गागर निकालकर गांव में घुमाई। इसके बाद दरगाह पर चादरपोशी की गई। कस्बे के व्यापारी रावेज खां और शानू खां द्वारा पूरी रात लंगर का आयोजन किया गया। रात के मुख्य समारोह में केंद्रीय हज कमेटी सदस्य मोहसिन रजा, छिबरामऊ चेयरमैन इजहार और ब्लॉक प्रमुख पति अरुण दुबे को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया।
कव्वाली की महफिल में मुंबई से आए मशहूर कव्वाल जुनैद सुलतानी ने सूफियाना कलाम पेश किए। मुंबई के ही अमन साबरी ने भी अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। फूल मियां, शानू खान, बंटी खां, सलीम खां समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की।



Post Comment