×

बिस्मिल्लाह क्लॉथ हाउस की ग्रांड ओपनिंग, सपा नेता डॉ नवल किशोर शाक्य ने फीता काट किया उद्धघाटन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के फरीदी वाली गली जामा मस्जिद के पास आज सोमबार को बिस्मिल्लाह क्लॉथ हाउस की ग्रांड ओपनिंग हुई जिसका सपा नेता डॉ नवल किशोर शाक्य ने फीता काट कर उद्घाटन किया। मौजूद लोगों ने उनका फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। वहीं डॉ नवल किशोर ने एक से एक बढ़िया सूट देख तारीफ की।इस मौके पर बिस्मिल्लाह क्लॉथ हाउस के प्रो. मोहम्मद खालिद कादरी ने बताया कि हमारे यहाँ फेंसी लेडीज़ सूट व हर कम्पनी की साड़ी, लहगा, गरारा, कुर्ता, पजामा, पेंट, शर्ट, कोट -पेंट, शेरवानी का कपड़ा उचित मूल्य पर उपलब्ध है और 1000/- की खरीदारी करने पर 1 किलो व्हील निरमा पावडर मुफ्त दिया जा रहा है। वहीं उन्होंने लकी ड्रा भी रखा है जिस लकी ड्रा मे कूलर, वासिंग मशीन, मिक्सी जैसे आइटम रखे है।
इस मौके पर हाजी इरशाद कादरी, मोहम्मद परवेज भाई कादरी भारतीय टेलर, मोहम्मद जावेद भाई भारतीय ज्वेलर्स, तारिक भाई, आवेद भाई,डॉ नौसाद, अजमेरी, यासीन गौस, विलाल भाई शोवी खान, शिवानी, मुश्कान, कायम खा, कल्लू गंगवार फैसल खा, हुमैर खा आदि लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed