×

उदीयमान में सेंट मैरी के अयान ने स्थापित किया कीर्तिमान

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन उत्तराखंड बाजपुर/उधमसिंह नगर: ऊसेंट मैरी सी.से. विद्यालय के छात्र अयान इमरान ने उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्र वृत्ति योजना 2024-25 के अन्तर्गत आयुवर्ग 8 से 9(बालक वर्ग में) जिलास्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने पूर्णांक 60में से 56 अंक प्राप्त करके अपना स्थान पक्का किया। अयान ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता पिता, विद्यालय प्रधानाचार्या , शिक्षको व विद्यालय मे होने वाली खेल संबंधित गतिविधियों को दिया जिसने उनके अंदर आत्म अनुशासन के साथ अभिक्षमता का विकास किया। अयान की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर डॉक्टर शाइनी पॉल ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Previous post

विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की अध्यक्ष लज्जा सैनी ने चौकी इंचार्ज व चौकी स्टाफ को किया सम्मानित

Next post

मोरवा पुलिस को बड़ी कार्रवाई 32 पिस मोबाइल समेत किराना सामान जप्त ।तीन लाख 10,000 रूपये को सेंधमारी कर चोरी करने वाले आरोपी को मोरवा पुलिस ने 5 दिन मे किया खुलासा

Post Comment

You May Have Missed