पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो आरपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने दोनों आरोपितो का सीएचसी में मेडिकल परीक्षण करा कर जेल भेजा।
मंगलवार की सुबह क्षेत्र के गांव में आम के बाग में दो युवतियों का शव दुप्पटे के सहारे लटका मिला था। परिजनों ने बताया था कि दोनों युवतियां सोमवार की रात गांव में ही जन्माष्टमी त्यौहार पर मन्दिर दर्शन के लिए गई थी। देर रात तक जब युवतियां घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने आस पास खोजबीन की थी लेकिन युवतियां नहीं मिली। अगले दिन दोनों का शव बाग में लटका मिला था। सूचना पर आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे। बुधवार को शासन व प्रशासन की सूझबूझ से दोनों शवों का अन्तिम संस्कार कंपिल के अटैना घाट पर किया गया था। गुरुवार को युवतियों के पिता की ओर से कोतवाली में दर्ज का कराए मुकदमें में कहा कि उनकी पुत्रियों को गांव का ही पवन और कंपिल के भैंसार धर्मपुर निवासी दीपक प्रताड़ित करते थे। घटनास्थल पर जो सिम मिली थी वह आरोपित दीपक के नाम थी। उसी सिम से उनकी बात होती थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आरोपित दीपक व पवन को फर्रुखाबाद रोड स्थित टेड़ीकोन के पास से गिरफ्तार किया था। पुलिस दोनो को कोतवाली ले आई थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों का मेडिकल सीएचसी में कराके न्यायलय में पेश किया। वहा से पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। एसपी ने बताया दोनो आरोपित युवतियों को बातचीत के लिए फोर्स करते थे। दोनो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
Post Comment