रेवेन्यू बार एशोसिएशन ने सौंपा नायब तहसीलदार को ज्ञापन,अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
रेवेन्यू बार एशोसिएशन ने गोष्ठी कर एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
शुक्रवार को रेवेन्यू बार एशोसिएशन ने एक ज्ञापन नायब तहसीलदार अनवर हुसैन को सौंपा। तहसील सभागार में विशेश्वर दयाल यादव की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद (प्रयागराज) के द्वारा पारित आदेश में अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत व शोक प्रस्ताव पर रोक के सम्बन्ध में पारित किया गया है। इस पर समस्त उत्तर प्रदेश की समस्त वार एशोसिएशन व अधिवक्तागणों में रोष व्यात है। समस्त अधिवक्तागण माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश का विरोध करते है। ज्ञापन के दौरान अवनीश कुमार गंगवार, इन्द्रेश गंगवार, कैलाश चन्द्र आर्य, रामसिंह गौतम, लज्जाराम जाटव, माधव शुक्ला, अनोखे लाल शाक्य, विमल कुमार, अवधेश कुमार व नीरज कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Post Comment