×

न्यायालय में गैर हाज़िर रहने पर लगभग दो दर्जन आरोपित अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 82 की कार्यवाही

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

यूपी
रामपुर के कोतवाली स्वार पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्तों की मुनादी करते हुए उनके घरों पर धारा 82 सी आर पी सी के तहत न्यायालय के आदेश पर जारी नोटिस चस्पा करने की कार्यवाही को अजाम दिया। रविवार को मुनादी के दौरान कस्बा इचार्ज मनोज कुमार पांडे ने मय पुलिस फोर्स के साथ नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को फरार अभियुक्तों की कोई जानकारी मिले तो वह तत्काल कोतवाली स्वार पुलिस को सूचित कर अपना दायित्व निभाएं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में मुकदमा अपराध संख्या-205/23. धारा-147/148/149/504/ 307 IPC थाना-स्वार जनपद -रामपुर में पंजीकृत हुआ था। जिसके बाद आरोपित अभियुक्तों ने न्यायालय में अपनी उचित पैरवी करनी छोड़ दी। और लगातार न्यायालय से गैर हाजिर होने कारण माननीय न्यायालय जनपद रामपुर द्वारा धारा 82 सी आर पी सी का उदघोषणा पत्र 1 सलीम पुत्र अली अहमद निवासी मोहल्ला चक स्वार, वार्ड नंबर 2. व सानू पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त, उ- सुबहान पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त, 4- वसीम पुत्र अली अहमद निवासी उपरोक्त 5 शादाय पुत्र इकबाल निवासी उपरोक्त, 6- अफजाल पुत्र रईस निवासी उपरोक्त, 7- जुनैद पुत्र अफजाल निवासी उपरोक्त 8 नासिर पुत्र नबी हुसैन निवासी उपरोक्त, 9- रहमान पुत्र मेहंदी हसन निवासी उपरोक्त 10 फहीम पुत्र अली अहमद निवासी चपरोक्त, 11 खुर्शीद अहमद पुत्र जुमा निवासी उपरोक्त 12- साकिब पुत्र मोहम्मद जाकिर निवासी उपरोक्त 13 शाहिद पुत्र इकराम नियासी उपरोक्त, 14 असगर पुत्र बफाती निवासी उपरोक्त, 15 इरफान पुत्र जमील दादा निवासी उपरोक्त 16 मोहम्मद उमर पुत्र नन्हे निवासी उपरोक्त, 17- जाकिर पुत्र इकराम निवासी उपरोक्त, 18 राशिद पुत्र हरियाले निवासी उपरोक्त 19 परवेज अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी उपरोक्त 20 जाहिद पुत्र साबिर निवासी उपरोक्त के विरुद्ध जारी हुआ है। जिस पर माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में रविवार को थाना कोतवाली पुलिस के करबा इंचार्ज मनोज पांडे ने अपने दल-बल और ढोल नगाड़ों के साथ के उनके घरों पर मुनादी कराते हुए आदेश किए हैं. इसके साथ साथ स्थानीय पुलिरा ने लोगों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए सूचना देने का अनुरोध किया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने फरार अभियुक्तों को चीतावनी दी है कि उपरोक्त अंकित सभी आरोपित अभियुक्त तत्काल अपनी गिरफ्तारी सुनिश्चित करायें।

Post Comment

You May Have Missed