भूमिहीन कृषक मजदूर एवं पारंपरिक कारीगर वर्ग के छात्र-छात्राएं
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में 24 अप्रैल को छात्रवृत्ति समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना के विषय में जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय की सभागार कक्ष में छात्रवृत्ति समिति के सदस्य डॉ दीपक कुमार ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा इस छात्रवृत्ति योजना के विषय में विस्तार से बताया। इस योजना के द्वारा स्नातक स्तर पर 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति,भूमिहीन कृषक मजदूर एवं पारंपरिक कारीगर वर्ग के छात्र-छात्राएं स्नातकोत्तर तथा पीएचडी की शिक्षा विदेश से प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ मनुहार आर्य ने विद्यार्थियों को इस नवीन छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर विकास रंजन ने छात्रवृत्ति समिति के द्वारा भारत सरकार की इस नवीन छात्रवृत्ति के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी देने की सराहना की गई। संचालन डॉ संगीता के द्वारा किया गया।
सदस्य डॉ ललित, डॉ जाहिद मुस्तफा, डॉ मेहराज, डॉ पूजा, श्री संदीप कुमार सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Post Comment