×

बागपत में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/बागपत कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच हथियार तस्करों सोहेल पुत्र महरबान निवासी ग्राम पांची थाना सिद्धार्थ उर्फ विशू पुत्र लोकेन्द्र निवासी ग्राम राजपुर खामपुर थाना बडौत, अकुर पुत्र देविन्द्र निवासी ग्राम हिलवाडी थाना बडौत, अनुज पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम बडौली, शुशील पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम तितरौदा थाना सिंघावली अहीर,,गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से आठ पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस और एक कार बरामद की गई है। बरामद हथियारों की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गयी बागपत कोतवाली पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम थाना प्रभारी निरीक्षक दिक्षित कुमार त्यागी , विरेन्द्र सिंह राणा, सुर्यदीप बिश्नोई स्वाट टीम प्रभारी, दीपक कुमार, अमरदीप, विशाल पुनिया, ने इंद्रदेव इंस्टीट्यूट के सामने बंद पडे भट्टे चमरावल रोड़ थाना कोतवाली बागपत पर चला रहे थे हतियार बनाने के फैक्ट्री
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, गिरफ्तार तस्करों का नेटवर्क दिल्ली, मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय था। यह गिरोह अवैध हथियार तैयार कर उन्हें अपराधियों तक पहुंचाने का कार्य करता था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई अहम जानकारियाँ भी साझा की हैं, जिससे इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।
इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने टीम को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से जिले में अपराधों पर अंकुश लगेगा और अवैध हथियारों के कारोबार को बड़ा झटका लगा है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अभियान को लेकर जिलेवासियों में पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना हो रही है।

Post Comment

You May Have Missed