सीएम योगी से मुलाकात कर बताई समस्याएं, प्रेस भवन के निर्माण की रखी मांग
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।




बागपत/ बड़ौत/ भाजपा जिला उपाध्यक्ष व युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल तोमर,सिवालखास के पूर्व विधायक जितेंद्र सतवई ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की
अनिल तोमर ने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। क्षेत्र की जर्जर सड़कें, हर घर नल योजना में अनदेखी, पाइप लाइन के बाद टूटी सड़कों से ग्रामीणों की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। बकाया गन्ना भुगतान की मांग रखी है
साथ ही बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर व बड़ौत बिनौली मार्ग पर रेलवे द्वारा अधुरे पुल के निर्माण को जल्द पूरा कराने की मांग की। उन्होंने जिले में प्रेस भवन के निर्माण की मांग रखी, साथ ही पत्रकारों के लिए आवास,सुरक्षा एवं बीमा से संबंधित मांग भी रखी।जिले की राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।


Post Comment