×

कश्मीर में नरसंहार की घटना से पूरा देश मर्माहत- वेदपाल उपाध्याय

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के नेतृत्व में कोर्ट रोड पर स्थित नगरपालिका परिषद से मुख्य चौराहे राष्ट वन्दना चौक तक मौन जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया।चौराहे पर कैंडल मार्च जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा। जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा पहलगाम मे हुई नरसंहार की यह घटना से पूरा देश मर्माहत है। देश आतंकवाद पर अंतिम प्रहार की मांग भी कर रहा है और मुझे उम्मीद है जल्द ही इसका बदला चुकाया जाने वाला है‌।
इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला संयोजक डॉ शरफत अली, संदीप वशिष्ठ, डॉ विनय त्यागी, अमित उपाध्याय, सत्यवीर सिंह बड़का, डॉ नरेश कोरी, मनीष सिंह एडवोकेट, सुखबीर सिंह, महीमा खान, संजय कश्यप, अक्षय तोमर, शिवांक कुमार आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed