ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर/ऊधमसिंहनगर: ईदगाह मुंडियापिस्तौर बाजपुर के पास स्तिथ दरगाह हज़रत दादा मियां व हजरत सूखा शाह मियां का 74 वां 5 दिवसीय उर्स ए मुबारक 01 मई 2025 से शुरु हो रहा है जो 05 मई 2025 तक चलेगा इस 5 दिवसीय उर्स ए मुबारक के प्रोग्राम की जानकारी देते हुए दरगाह सेवादार मुजफ्फर अली ने बताया कि उर्स ए मुबारक की शुरुआत 01 मई 2025 बरोज जुमेरात ( बृहस्पतिवार ) को सुबह 7 बजे कुरान ख्वानी के साथ हो जायेगी व उर्स के दूसरे दिन 02 मई 2025 बरोज जुमा ( शुक्रवार ) को बाद नमाज ए ईशा रात 9 बजे जलसा होगा उर्स के तीसरे दिन 03 मई 2025 बरोज हफ्ता ( शनिवार ) को बाद नमाज ए ईशा रात 9 बजे से एक महफिल ए कब्बाली का प्रोग्राम होगा जिसको जुल्फिकार कब्बाल एंड पार्टी रामपुर पेश करेंगे उर्स के चौथे दिन 04 मई 2025 बरोज इतवार ( रविवार ) को भी बाद नमाज ए ईशा रात 9 बजे से एक शानदार महफिल ए कब्बाली का प्रोग्राम होगा जिसमें शिरकत करने कब्बाल फरीद अबरार साबरी एंड पार्टी मुरादाबाद से तशरीफ ला रहे हैं दरगाह सेवादार मुजफ्फर अली ने बताया कि इस उर्स ए मुबारक के आखिरी 5 वें दिन 05 मई 2025 बरोज पीर ( सोमवार ) को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर कुल शरीफ होगा व इसी के साथ ये 74 वां उर्स के मुबारक समाप्त हो जायेगा उन्होने बताया कि उर्स के दौरान 01 मई से 04 मई तक रोजाना दरगाह पर आने बाले जायरीनों के लिए शाम 7 बजे से लंगर का भी इंतजाम किया जायेगा उन्होंने तमाम ही अमीदतमन्दों से हजरत दादा मियां व सूखा शाह मिया के इस 74 वें उर्स ए मुबारक में ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत करने की अपील की है ।