शिविर में 26 लोगो की निशुल्क ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर की जांच
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन




उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार आयुष्मान भारत गाइडलाइंस समुदाय आधारित आउटरीच ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर, लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन एवं निशुल्क होम्योपैथिक औषधि शिविर वार्ड नंबर 10,शुगर मिल बाजपुर मे आयोजित किया गया।शिविर मे आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) बाजपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 शिखा सम्मल द्वारा परामर्श एव पोषण सम्बन्धित जागरूकता अभियान चलाया गया,फार्मेसिस्ट वतन कुमार द्वारा 108 लाभार्थी को होम्योपैथिक औषधियो का निशुल्क वितरण किया गया , साथ ही 26 लोगो की निशुल्क ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर की जांच की गई ।योग अनुदेशक कुलदीप सिंह द्वारा योगाभ्यास सत्र आयोजित किया गया जिसमे 21 महिलाओ ने प्रतिभाग किया ।आशा कार्यकर्ती सुनीता तिवाङी एव रेखा द्वारा जनसंपर्क एव प्रचारप्रसार किया गया ।


Post Comment