सिरसागंज/फ़िरोज़ाबाद-



नगर पालिका परिषद के तत्वावधान और पालिकाध्यक्ष श्रीमती रंजना गुरुदत्त सिंह के निर्देशन में स्वच्छ भारत अभियान सिरसागंज के ब्रांड एम्बेसडर अश्वनी कुमार जैन ने जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर विद्यार्थियों को “स्वच्छ भारत अभियान” की शपथ दिलाई।
स्वच्छ भारत अभियान की शपथ दिलाते हुए अश्वनी कुमार जैन ने कहा कि, मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय भी दूंगा। हर वर्ष सौ घण्टे यानी हर सप्ताह दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा और न ही किसी को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वंय से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा। मैं यह मानता हूँ कि, दुनियां के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि, वहाँ के नागरिक गन्दगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गाँव- गाँव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान में अधिक से अधिक जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कु करिश्मा, संगम, एंजेल यादव, आयुषी, भावना, दीक्षा, ज्योति, माधुरी, दीपिका, खुशी यादव, विराट यादव, विशाल, मुकुल कुमार, सचिन कुमार, रितिक, समीर खान, ईशू, मनीष कुमार, रोहित आदिव अन्य उपस्थित रहे।

