मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी०एम०-युवा) योजना



स्वरोजगार शुरू करने का सुनहरा अवसर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद । युवाओं की असीमित क्षमता को गति देने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी०एम० युवा) योजना की शुरूआत की जा चुकी है। जिसके सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी आईएएस रमेश रंजन ने जनपद में तैनात 40 वरिष्ठ अधिकारियों को बैंक शाखायें आवंटित कराते हुये नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है। जिससे कि, इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार प्रदान किया जा सके।
उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी०एम०-युवा) योजना के सफल संचालन हेतु बैंक शाखावार नामित नोडल अधिकारियों द्वारा 29अप्रैल, मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से मध्यान्ह 12 बजे के मध्य आवंटित बैंक शाखाओं में उपस्थित रहकर / निरीक्षण कर योजनान्तर्गत ऑनलाइन प्रेषित आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी०एम०-युवा) योजना की पात्रता के लिए आवेदक की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष और आठवीं पास होना आवश्यक है। इसके लिए आवेदक msme.up.gov.in पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत सभी आवेदकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि, वे 29 अप्रैल, मंगलवार को योजनान्तर्गत आवश्यक दस्तावेजों/अभिलेखों सहित सम्बन्धित बैंक शाखाओं में प्रातः 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे के बीच पहुँचकर अपने आवेदनों का निस्तारण कराएं।
योजना के लाभः-
1 • रू0 5 लाख तक की परियोजनाओं हेतु 04 वर्षों तक 100 प्रतिशत ब्याज तथा गारण्टी मुक्त ऋण।
2 • सामान्य वर्ग के लाभार्थी को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत, ओ०बी०सी० को 12.5 प्रतिशत, एस०सी०/एस०टी०/दिव्यांग को 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान जमा करना होगा।
3 • परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान एवं 04 वर्षों तक सी०जी०टी०एम०एस०ई० प्रतिपूर्ति ।
4 • युवाओं को उत्पाद/ सेवा सम्बन्धी उद्यम स्थापित कराकर स्वरोजगार से जोड़ना।

