ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


कन्नौज। दहेज में कार व दो लाख रुपये की मांग नहीं पूरी होने पर ससुरालीजनों ने नवविवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति सहित छह ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सदर कोतवाली के गांव जुकईया निवासी सरोजनी ने गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़े गांव निवासी पति अमित, जेठ लालू, अजय, बालकराम, ससुर पप्पू राजपूत, सास रामकली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसमें बताया कि 4 दिसंबर 2023 को अमित से उसका विवाह हुआ था। परिजनों ने क्षमता के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी केकुछ माह बाद ही ससुरालीजन दहेज में कार व दो लाख रुपये की मांग कर मारपीट करने लगे। जानकारी होने पर परिजनों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन ससुरालीजन नहीं माने। 17 अप्रैल को ससुरालीजनों ने पीटकर उसको घर से निकाल दिया। मायके आकर परिजनों को जानकारी दी। परिजन ससुराल गए, लेकिन ससुरालीजन दहेज में कार व दो लाख रुपये लिए बिना विदा कराने को राजी नहीं हुए। गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

