ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार



कन्नौज। बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। पकड़े गये सदस्यों में एक महिला भी शामिल है। बदमाशों के एक फरार साथी की तलाश पुलिस कर रही है।
बताते चलें कि, जिले के पुलिस कप्तान बिनोद कुमार और पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जिले की पुलिस सख्त अभियान चला रही है। मंगलवार को एसओजी, सर्विलांस और छिबरामऊ पुलिस ने बदमाशों के एक ऐसे ही गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, इनमें एक महिला भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक बीती 2/3 अप्रैल की रात छिबरामऊ जी टी रोड के निरंकारी आश्रम के पास श्याम सुंदर दुवे निवासी नई बस्ती छिबरामऊ को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना का मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी थी।
मंगलवार को बदमाशों की तलाश मे लगी पुलिस को जब गैंग के सदस्यों के अतिराजपुर मोड के निकट पुलिया के पास मौजूद होने की खबर मिली तो पुलिस ने गैंग की एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इनका एक अन्य साथी मौके से भाग निकलने में सफल हो गया।
पकड़े गये गैंग के सदस्यों में राजा उर्फ आदिल पुत्र लड्डन हुसैन निवासी ग्राम राजापुर सौंरिख, आसिफ अली पुत्र स्व. शरीफुल हसन निवासी उपरोक्त, के अलावा रिजवाना उर्फ बिटिया पुत्री वसीर खां निवासी मोहल्ला विरतिया छिबरामऊ, शामिल हैं। पूंछतांछ में उपरोक्त लोगों ने अपने फरार साथी का नाम चेतन गुप्ता निवासी सौंरिख बताया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गये सदस्यों के पास से पुलिस ने चार बैटरा, एक इन्वर्टर, एक कंप्रेशर मोटर धुलाई मशीन, एक गैस सिलेंडर, एक मोबाइल,5200 रुपये की नकदी, राजा उर्फ आदिल के पास से 12 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गये बदमाश का आपराधिक इतिहास मिलने के बाद पुलिस अन्य जानकारियां जुटाने के बाद गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है।

