
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज – अलग अलग स्थानों पर क्षेत्र के गांव शिवरई वरियार निवासी सौरभ (24) व नगर से सटे गांव प्रेमनगर निवासी समा (24)क्षेत्र के गांव अमलेया मुकेरी निवासी वृद्ध प्रमोद कुमार गंगवार (70) ने संदिग्ध हालत मे कीटनाशक पदार्थ पी लिया गंभीर हालत मे तीनों के परिजन सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।