×

विकास खंड छपरौली के तिलवाड़ा गाँव में श्री सरोज सिंह सेवानिवृत्ति की अध्यक्षता में एग्रीकल्चर एक्सटेंशन( आत्मा) कृषक का हुआ आयोजन

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत /तहसील बडौत/ विकास खंड छपरौली के तिलवाड़ा गाँव में श्री सरोज सिंह सेवानिवृत्ति कृषि निदेशक उ0 प्र0 की अध्यक्षता में नेशनल मिशन ऑन एडमविल आयल ( आयल सीडस) एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन( आत्मा) योजना के अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया प्रशिक्षण में श्री पिंटू सहायक विकास अधिकारी( कृषि रक्षा) छपरौली के द्वारा बीज शोधन एवं चूहों से फसलों को सुरक्षा देने की जानकारी दी गयी डॉ अनंत कुमार कृषि वैज्ञानिक केंद्र खेकड़ा द्वारा कृषकों को औधानिक फसलों खेती की जानकारी दी गयी श्री बाल गोविंद यादव जिला कृषि अधिकारी बागपत के द्वारा फसलों में संतुलित उर्वरकों का प्रयोग एवं फसलों में कीटो के जैविक नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गयी श्री दुर्विजय सिंह उप कृषि निदेशक के द्वारा कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं मृदा प्रशिक्षण दलहन/ तिलहन/ मिलेटस की खेती की जानकारी एवं फसलों के अवशेष का प्रबंधन करते हुए जैविक खेती का आवाहन किया गया कृषक प्रशिक्षण के समापन के समय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं श्री सोराज सिंह सेवानिवृत्ति कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश कृषक को आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग कर जैविक खेती करने की जानकारी दी कृषि प्रशिक्षण में कृषक राजीव कुमार श्री वैभव कुमार श्री अंकुर कुमार आकाश हरवीर सिंह यशपाल आदि 165 कृषक शामिल रहे

Post Comment

You May Have Missed