ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद /नगर विधायक मनीष असीजा के द्वारा रामगढ़ क्षेत्र के बंबा रोड फाइन ग्लास से लेकर नगला गुलरिया साती मार्ग तक लगभग सवा किलोमीटर रोड एक करोड़ 7 लाख की लागत से दोनों ओर दो-दो मीटर लंबी चौड़ी फुटपाथ को बनाने को लेकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर चौड़ी करण की नींव रखी गई नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया पी डबलू डी विभाग की ओर से हमने यह बंबा बाईपास से लेकर पक्का रोड बनवाया था उसके बाद आज दूसरे चरण में अच्छी क्वालिटी की इंटरलॉकिंग के द्वारा दोनों ओर फुटपाथ बनाया जा रहा है यहां के रहने वाले बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे आसानी से आ जा सके इस्लामी स्टडी सेंटर के आलम मुस्तफा याकूबी ने बताया फाइन ग्लास रोड से डिग्री कॉलेज अबूहुरेरा डिग्री कॉलेज तक जो कि बीच में 700 मीटर का कच्चा रास्ता ग्राम पंचायत या विधानसभा शिकोहाबाद के अंतर्गत आती है वोभी नगर विधायक के द्वारा हम लोगों को आश्वासत किया गया जल्द पक्का रोड बनबाया जाएगा यहां पर आने वाली छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण के लिए आती है कोई हादसा ना हो इसलिए जल्द ही इस 700 मीटर के लंबे कच्चे रास्ते को पक्का रोड बनबाया जाएगा ऐसा आश्वासन नगर विधायक मनीष असीजा ने दिया और हमें पूर्ण विश्वास है की विकास पुरुष मनीष असीजा विकास की एक पहचान है जो विकास करने के लिए मशहूर है नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा जनता का पैसा जनता के हित में खर्च किया जाएगा।
महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, किशोर अग्रवाल बंटी, पार्षद तमन्ना अनवर,असगर मैनेजर,रईस उद्दीन शकील,अहमद,राशिद मौलाना सादिक, पी डब्लू डी से ए ई के एस गौतम, राजेश कुमार, राजकुमार, जे ई सुरेंद्र सिंह, सुपरवाइजर शांति स्वरूप आदि लोग उपस्थित रहे

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *