ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में वीरगत हुए निर्दोष भारतीयों के आत्मा की शांति के लिए राधारानी सत्संग समिति के संस्थापक सरस कथा वाचक आचार्य रुद्रदत्त भारद्वाज के पावन सानिध्य में वैदिक संस्कार जागरण मंच फिरोजाबाद (संयुक्त परिवार) द्वारा कलश यात्रा के साथ ही रानीवाला कंपाउंड स्थित एल.आई.सी. बिल्डिंग परिसर में हवन यज्ञ एवं नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन शुरू हुआ। कलश यात्रा संकटमोचन हनुमान मंदिर, एम.जी. कॉलेज से प्रारंभ होकर एस.एन. मार्ग, गाँधी पार्क चौराहा, छिगामल का बाग होते हुए रानीवाला कंपाउंड स्थित एल.आई.सी. बिल्डिंग परिसर में कथा स्थल पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य यजमान श्रीमती शशि दौनेरिया एवं अशोक दौनेरिया ने व्यास पूजन के साथ ही कलश स्थापना की। वैदिक संस्कार जागरण मंच के संस्थापक सुधीर शर्मा ने सभी राम भक्तों के साथ दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के निर्देशक पी के शर्मा ने बताया कि 12 मई तक प्रतिदिन सायं 3 बजे से 6 बजे तक चलने वाली इस नौ दिवसीय राम कथा में कक्षा 3 से 12 वीं तक के जो भी विद्यार्थी कम-से-कम सात दिन उपस्थित रहेंगे, उन्हें कथा के विश्राम के समय मंच से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर नगरनिगम महापौर कामिनी राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा एवं अन्य संस्था के पदाधिकारी, सदस्य तथा श्रृद्धालुजन उपस्थित रहे।