ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी यातायात कुलबीर सिंह के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक कन्नौज शहर क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध रूप से चल रही स्कूल वैनों पर कार्रवाई की गई। एक वैन में बिना परमिशन के सीएनजी किट लगी पाई गई। जिसका 20 हजार का चालान किया गया। वहीं दो डंपर नो एंट्री का उल्लंघन करते हुए पाए गए। जिनके 20-20 हजार रुपए के चालान किए गए। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि प्रातः काल 6 बजे से स्कूल वाहन सड़कों पर चलना प्रारंभ हो जाते हैं। नो एंट्री का समय प्रातः 6, बजे से ही शुरू हो जाता है। परंतु कुछ भारी वाहन चालक जानबूझकर नो एंट्री में ट्रकों को लेकर आते हैं। इस समय स्कूलों के वाहन बच्चों को लेकर सड़कों पर आना-जाना करते हैं। ऐसे समय में दुर्घटना की संभावना रहती है। इसलिए भारी वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। साथ ही स्कूलों में अवैध रूप से बिना परमिट की डग्गामार गाड़ियां जिनका कोई फिटनेस भी नहीं है। कमाई के चक्कर में बच्चों को स्कूलों में लाने ले जाने का काम करते हैं। कई ऐसी गाड़ियां हैं जिनमें बिना परमिशन के रेट्रो फिटिंग कर रखी है। जो बेहद खतरनाक है। ऐसी गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है। यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को रोक रोक कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। कई मोटरसाइकिलों में स्कूल भेजने के समय छोटे-छोटे बच्चों को बैठाकर ले जाने वालों को समझाया गया है। कि अपने बच्चों की ज़िंदगी से खिलवाड़ ना करें। रोडवेज बस स्टैंड के बाहर मुख्य सड़क पर चालक द्वारा सवारियां भरी जा रही थी। मना करने पर बस को नहीं हटाया। यातायात प्रभारी ने जब चेक किया तो उक्त बस चालक के 15 चालान पेंडिंग में पाए गए। उक्त बस चालक का भी चालान किया गया। अभियान के समय 28 वाहनों के चालान किए गए हैं। इस मौके पर मुख्य आरक्षी विजय बाबू, आरक्षी अंकुर सांगवान हुआ आरक्षी चालक नीरेश कुमार मौजूद रहे।