ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। सदर कोतवाली के अंतर्गत तिर्वा कन्नौज मार्ग पर मंगलवार की रात एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। तिर्वा की ओर से कन्नौज होते हुये हरदोई जाने को रवाना हुये बाइक सवार चार लोगों को तेज रफ्तार टैंकर ने तब अपनी चपेट में ले लिया, जब तेज रफ्तार होने के कारण बाइक डिवाइडर से टकरा गई और सभी बाइक सवार सड़क पर आ गिरे। इस बीच बाइक में पेट्रोल का रिसाव होने के कारण आग लग गई, जिससे बाइक भी आग का गोला बन गई।
बताते चलें कि, मंगलवार की रात तिर्वा कोतवाली के मक्कापुर्वा गांव निवासी राकेश जाटव 50 वर्षीय टिंकू, हरदोई जिले के 28 वर्षीय गुड्डू और उनकी पत्नी 25 वर्षीय रजनी के साथ बाइक से कन्नौज होते हुये हरदोई जाने के लिये रवाना हुये थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की रफ्तार तेज थी। जैसे ही बाइक सवार तिर्वा कन्नौज मार्ग पर पाल चौराहे के निकट पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के मध्य डिवाइडर से टकरा गई।
बाइक असंतुलन होने के बाद जैसे ही बाइक सवार सड़क पर गिरे इसी दौरान पीछे से आ रहे एक टैंकर (ट्रक) ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया।हादसे के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, लोग मदद के लिये घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
इस बीच बाइक अनियंत्रण के कारण डिवाइडर से टकराने के बाद पेट्रोल का रिसाव होने के कारण आग का गोला बन गई।
मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची। जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार हेतु ले जाया जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही राकेश, टिंकू, रजनी की मौके पर ही मौत हो गई।
आनन फानन में दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गुड्डू को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा लाया गया। यहां गुड्डू का उपचार जारी था। पता चला है कि हरदोई जिले के बघोर गांव निवासी गुड्डू, रजनी सहित तीन लोग बाइक से तिर्वा के मक्कापुर्वा स्थित रिश्तेदारी में आये थे, यहां से मंगलवार की रात वापस अपने उपरोक्त गांव लौटने को रवाना हुये थे। इसी दौरान उपरोक्त दर्दनाक हादसा हो गया।
घटनास्थल पर घटनाक्रम के दौरान भारी भीड़ लगी रही। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सामान्य करवाया। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया था। जानकारी मिली, कि मामले की सूचना तिर्वा के उपरोक्त गांव पहुंचने के बाद यहां से भी परिवार के लोग मौके के लिये रवाना हो गये थे। घटनास्थल पर लोगों के चीखने चिल्लाने का सिलसिला जारी था।