ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार की उपस्थिति में पुलिस लाइन, कन्नौज में आम नागरिकों की सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने हेतु वार टाइम मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ड्रिल के दौरान आगजनी की कृत्रिम स्थिति निर्मित की गई, जिसमें आपदा प्रबंधन दल, NCC के जवान, SPO, फायर सर्विस, जनपद पुलिस बल एवं चिकित्सकों की टीम द्वारा आपातकालीन स्थिति में त्वरित रिस्पॉन्स, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने तथा हाई राइज़ बिल्डिंग से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कार्यवाही का अभ्यास किया गया । इस दौरान आमजन को आपातकालीन परिस्थितियों में किए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई तथा जागरूक किया गया।
आपदा से निपटने की तैयारियों एवं सुरक्षा की जाँच हेतु 7 मई को रात्रि 8 बजे से 8:15 बजे तक पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) किया जायेगा। इस मॉक ड्रिल के दौरान पूर्ण सहयोग प्रदान करे और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह अभ्यास केवल सुरक्षा के दृष्टिगत है। अभ्यास के दौरान किसी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) के दौरान जनसामान्य से यह अपेक्षा है कि अभ्यास के दौरान तत्काल सभी प्रकार के विद्युत स्त्रोत जैसे घर की लाइट, इनवर्टर, जनरेटर, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर दे, जिससे कि पूर्ण अंधकार सुनिश्चित हो सके। इस दौरान आमजन को सड़क पर चलते समय अपने वाहन को तुरंत किनारे लगाकर बंद कर दे तथा घर में रहते हुए सभी प्रकार की रोशनी बंद रखे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (विo/राo) आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती नवनीता राय, जिला अग्निशमन अधिकारी मुकीमुल हक, जिला होमगार्ड कमान्डेंट एम के शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉo पुरन सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे l
उक्त मॉक ड्रिल के पश्चात जनपद के सभी थानों में फ्लैग मार्च कर जनमानस को आगाह किया गया। सभी थानों की गाड़ी से अनाउंसमेंट से नागरिकों को 8 बजे से 8:15 बजे तक होने वाली ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की जानकारी दी गई एवं सहभागिता हेतु प्रेरित किया गया। जनपद के सभी थानों में 8 बजे से पहले सड़कों पर फोर्स तैनात हो गया। 8 बजे सभी दुकानों और मकानों की लाइटें बंद करवा दिया।सड़क पर निकल रहे वाहनों को खड़ा करवा कर लाइटें बंद करवा दिया गया। ऐसा ही नजारा ठठिया थाना क्षेत्र के कस्बा ठठिया में देखने को मिला। 8 बजे ठठिया थाना की पुलिस ने ठठिया कस्बे के सभी सड़कों और मकानों की लाइटें बंद करवा दिया। और सड़क से गुजर रहे वाहनों को भी खड़ा करवा दिया। 8.15 बजे सभी वाहनों को फोर्स ने जाने दिया।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *