ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ब्लॉक के विकास खण्ड अधिकारी शेखर जोशी द्वारा विकासखंड कार्यालय एवं ग्राम प्रधानों को सहयोग दिए जाने पर ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष महेश राठौर ने उनका स्वागत कर उन्हें बधाई दी।प्रधान संघ के अध्यक्ष महेश राठौड़ ने बाजपुर के खंड विकास अधिकारी शेखर जोशी से समस्त ग्राम पंचायतों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा मनरेगा द्वारा जो विकास कार्य ग्राम प्रधानों द्वारा कराए गए हैं।उनका लगभग एक साल से भुगतान नहीं हुआ है जिससे बाजपुर का लगभग नौ करोड़ रुपया बकाया है जिस कारण से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने में असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा बरसात का समय नज़दीक है आप ग्रामीण क्षेत्रों के नदी और नालों का खुदान एवं चौड़ीकरण जल्द कराने की कृपा करें।विकासखंड अधिकारी शेखर जोशी ने तत्काल प्रभाव से सभी कार्यों को कराने मनरेगा का बकाया 9 करोड रुपए का शीघ्र ही भुगतान करने का आश्वासन दिया है।