ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: महाराणा प्रताप जयंती व थैलेसीमिया डे के उपलक्ष मे सेवा चेरी टेबल ब्लड बैंक मे सर्व समाज को लेकर रक्तदान का शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभारम्भ गन्ना राज्य मंत्री मंजीत सिंह राजू व पाण्डेय हॉस्पिटल के संचालक डॉ हरिओम पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम संयोजक ठाo आशीष गौर ने रक्तदान शिविर में पहुंचे समस्त युवाओं से महाराणा प्रताप के पद चिन्हो पर चलने का आह्वान किया।इस अवसर पर कुलदीप सिंह,भगवंत म्यान,बिट्टू चौहान,महेंद्र कालरा,अमित चौहान,सौरभ परमार,डालचंद, गुलवेज़ खान आज़ाद,मो यामीन रजत गिरी,रवि ठाकुर,सूरज वर्मा,उदित रावत,सोनू भकुनी आदि मौजूद थे।