ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव कादरदाद पुर सराय निवासी रवेंद्र की 3 वर्षोंय पुत्री जानबी परिवार के अन्य बच्चों के साथ घर मे खेल रही थी खेलते खेलते वह चारे बाली मशीन के पास चली गई उसका एक हाथ मशीन पर था तभी किसी बच्चे ने मशीन चला दी और उसकी अंगुली कट कर ज़मीन पर गिर गई। परिजन गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ उसका इलाज हुआ।