ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव दूदेमई सलेमपुर निवासी रीना (35) पत्नी गौरेंद्र कुमार को घर मे करंट लग गया। करंट लगते ही महिला अचेत हो गई यह देख परिजनों को हाथ पाओ फूल गए गंभीर हालत मे परिजन सीएचसी लाये जहाँ उसका इलाज हुआ।