ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रांतीय नेता प्रदीप सक्सेना ने सोमवार को संदिग्ध हालात में कीटनाशक पदार्थ पी लिया। उन्हें उनके पुत्र जय सक्सेना ने तुरंत धूना रोड से अस्पताल में भर्ती कराया।
जय ने बताया कि उनके पिता कई घंटे से घर से गायब थे। जानकारी मिलने पर धूना रोड पर उन्हें बेसुध अवस्था में पाया गया। उनके पिता की जेब से एक पत्र मिला, जिसमें एक किसान नेता और उसके परिजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। डॉक्टर ने प्रदीप सक्सेना को प्राथमिक इलाज के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जय सक्सेना का कहना जब तक आरोपितों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करती तब तक उच्चचिकित्सा के लिए नहीं ले जायेगें। उधर सीएचसी से कोतवाली मेमो भेज दिया गया है।