ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

ठठिया (कन्नौज)। जिले की सड़कों पर तेजी से फर्राटा भरते ऑटो और टेम्पो को खुलेआम देखा जा सकता है। कई सड़कों पर तो इन वाहनों के संचालक यातायात व्यवस्था तक को चिढ़ाते हुये तक नजर आते हैं, रास्ते में कहीं पर भी बिना देखे सड़क पर अपने वाहनों को सवारियों के चक्कर में मोड देना, आने जाने वाले लोगों के लिये भी जानलेवा बन चुके हैं। ठठिया कस्बे का हाल हो,
तिर्वा नगर के गांधी चौक चौराहा का हाल हो या फिर तिर्वाखास ठठिया मोड वाया तिर्वा नगर का अथवा अन्य मार्गों का, जगह बेजगह खड़े होने वाले उपरोक्त वाहन लोगों के लिये बड़ी परेशानी का सबब बन चुके हैं।
खास बात यह है, कि आय दिन दुर्घटनाएं घटित होने के बाद भी प्रशासन ने उपरोक्त समस्या के समाधान को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
इन वाहन चालकों की रफ्तार के कारण आय दिन होने वाली घटनाओं में ऐसी ही एक दुर्घटना से तेज रफ्तार का कहर सोमवार को भी दिखा।
सोमवार की सायं ठठिया थाना क्षेत्र के नयापुर्वा मोड़ पर रसूलाबाद से ठठिया/तिर्वा की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो नंबर यूपी 74 AT 2755 के चालक ने तेज रफ्तार के कारण सामने से आ रहे एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। रफ्तार इतनी अधिक थी, कि अनियंत्रित होने के कारण साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद ऑटो सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गया।
घटना का नजारा आसपास के लोगों ने देखा तो घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस को मामले की सूचना दिये जाने के बाद दुर्घटना में घायल दो लोगों जिनमें साइकिल सवार 48 वर्षीय सूरज सिंह पुत्र राम बहाल निवासी नयापुरवा थाना ठठिया के अलावा 38 वर्षीय गंगाचरन पुत्र बराती निवासी जमुनी निवादा थाना रसूलाबाद कानपुर देहात, को गंभीर हालत में उपचार के लिये तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। अन्य ऑटो सवार घायल मामूली चोट के कारण गंतव्य को रवाना हो गये। मेडिकल कॉलेज भेजे गये दोनों घायलों का उपचार जारी था।