ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
पुलिस की हिरासत से फरार सोमवार देर रात पुलिस की टीम ने रिजवान को हिरासत में लिया था, लेकिन रास्ते में बाइक फिसलने का फायदा उठाकर वह तालाब में छलांग लगाकर फरार हो गया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
सोमवार देर रात कोतवाली पुलिस की टीम ने नगर से सटे कुबेरपुर गांव निवासी रिजवान के घर दबिश दी थी और उसे हिरासत में लिया थे। पुलिस उसे बाइक पर बैठाकर कोतवाली ला रही थी, लेकिन डुंडीगढ़ी गांव के पास बाइक फिसलने पर रिजवान मौके का फायदा उठाकर भाग निकला और नजदीकी तालाब में छलांग लगा दी। रिजवान के भागने की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद शमसाबाद पुलिस की मदद से ढाईघाट से पांच गोताखोर बुलाए गए थे। तालाब में जलकुंभी अधिक होने के कारण पहले एक जेसीबी मंगवाकर जलकुंभी हटाई गई। इसके बाद गोताखोरों ने तालाब में कई घंटों तक खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। नगर पालिका कर्मियों ने भी तालाब की सफाई में सहयोग किया।
जब कुछ पता नहीं चला तो पांच पंपिंग सेटों की मदद से तालाब का पानी खाली कराने का प्रयास किया गया। बावजूद इसके रिजवान का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी रही।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रिजवान मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त था, इसी सिलसिले में उससे पूछताछ की जानी थी। इस मामले में सीओ राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपित रिजवान को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जाएगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *