ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनहित में अखिल भारत हिंदू महासभा ने चार सूत्रीय मांग पत्र उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को संबोधित उपजिलाधिकारी कायमगंज को सौपा जिसमें कहा गया है कि तहसील कायमगंज में रोस्टर के आधार पर विद्युत आपूर्ति नहीं की जाती है जबकि 20 घंटे का रोस्टर है। विद्युत आपूर्ति सिर्फ 13 या 14 घंटे ही की जा रही है। भीषण गर्मी के कारण विद्युत के अभाव में जनजीवन अस्त व्यस्त है। तहसील कायमगंज में विभिन्न ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर योजना का रुपया तो निकला गया है लेकिन किसी प्रकार का तालाब पर कोई कार्य नहीं किया गया। और सरकारी रुपए का पूर्णता गबन किया गया। अतः संबंधित विभाग की जांच कर दोषी प्रधान सेक्रेटरी व ब्लॉक कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। नगर पालिका कायमगंज में सफाई व्यवस्था बेहद खराब है नगर की नालिया बिजबिजा रही है। फागिंग मशीन भी नहीं इस्तेमाल की जा रही है। नगर में जितने भी पेयजल के फ्रीजर लगे हैं सारे के सारे खराब पड़े हैं। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है। मांग पत्र मे आगे कहा गया है कि हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट व सरकार के सख्त आदेश होने के बावजूद भी नगर व जिले की मस्जिदों में तेज लाउडस्पीकर की आवाज से नमाज पढ़ी जाती है जिससे आम लोगों को ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा है कि उक्त मांगों को तत्काल माना जाए अन्यथा अखिल भारत हिंदू महासभा आंदोलन के लिए वाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
मांग पत्र देने वालों में प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना, तहसील अध्यक्ष अनूप चौबे, नगर मंत्री लखन कौशल, पप्पू गुप्ता, दिलीप कौशल, शिवमंगल, रिंकू कौशल,सानू, जय सक्सेना, दिनेश बाथम आदि लोग मौजूद थे।