ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट एसपी कुशवाहा

देवरिया / बरहज/ तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की मौजूदगी में संपन्न हुआ। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना उनके निस्तारण के लिए प्रभावी कदम उठाए गए।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जन शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटाने का निर्देश दिया। मौके पर शिकायतों की समीक्षा की संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
श्रीमती मित्तल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों , लेखपालों को अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने, भूमि विवादों का समाधान करने, सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश शिकायतें भूमि पैमाइश, पारिवारिक संपत्ति विवाद, अवैध कब्जे से जुड़ी होती हैं। यदि लेखपाल सक्रिय रहें तो इन शिकायतों में कमी लाई जा सकती है। लंबित शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर निपटाने का भी निर्देश दिया।
दो पात्र लाभार्थियों, श्रीमती इंदू देवी झुझुनूवाल , श्रीमती मीना उपाध्याय को मौके पर ही राशन कार्ड (लाल कार्ड) प्रदान किए गए। श्रीमती ज्ञांति की खतौनी में सुधार कर तत्काल राहत दी गई।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस से जुड़े मामलों की सुनवाई की और अधिकारियों व थानाध्यक्षों को शिकायतों के निस्तारण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में 83 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, 38 राजस्व विभाग, 18 पुलिस विभाग, 7 विकास विभाग, 1 शिक्षा विभाग, 9 खाद्य एवं रसद विभाग और 10 अन्य विभागों से संबंधित रहीं। 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष 77 शिकायतों को संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देशों के साथ सौंपा गया।खंड विकास अधिकारी और संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।