ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
केलाखेड़ा उधमसिंह नगर-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के तत्वाधान में विधिक जागरकता शिविर के माध्यम से पराविधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शाहिद ने छात्र-छात्राओं को बाल श्रम मुक्त उत्तराखंड मुहिम की जानकारी दी। राजकीय उच्चतर प्रा० वि० टांडा डालचंद केलाखेड़ा, में प्रभारी प्रधानाचार्य अखिलेश चंद शर्मा की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर सचिव योगेंद्र कुमार सागर के निर्देशन में पराविधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शाहिद ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमोँ व बालविवाह मुक्त उत्तराखंड मुहिम के अंतर्गत बालविवाह के दुष्प्रभावों व कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण)अधिनियम 2013 व पॉस्को अधिनियम, (सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन)अभियान, नालसा टोल फ्री न०15100,राष्ट्रीय हेल्पलाइन न०1930 व चाईल्ड हेल्पलाइन न०1098 की जानकारी दी तथा नालसा थीम गीत “एक मुट्ठी आसमां”भी सुनाया ।इस मौक पर अलाउद्दीन प्रधानाध्यापक,मो०यामीन, आशा पांडे, देवराज, रमेश रानी, रश्मि जयशवाल,चित्रा चौहान आदि मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *