ईस्ट इंडिया टाईम्स
रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/
फतेहगढ़/ क्षेत्र मे एम एच अस्पताल में भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिन्दूर में अद्भुवत शौर्य साहस एवं पराक्रम का परिचय दिया गया इस वीरता को समर्पित रक्त दान शिविर का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सैनिक अस्पताल M H में किया गया लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने रक्तदान कर देश की सेना को समर्पित किया एवं पूर्व सैनिको का सम्मान किया गया आम जन मानस ने वढ चढ़ कर हिस्सा लिया इस अवसर पर आर एस एस के दिनेश सिंह तोमर दिनेश मिश्रा अखिलेश मिश्रा विधि सिंह सिध्दांत सिंह सुजाता सिंह आकाश ठाकुर नूतन चतुर्वेदी उत्कर्ष हिन्दू राना राम मोहन सिंह नितीश शिवम् आदि का विशेष योगदान रहा