ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से आम लाद कर जयपुर जा रही डीसीएम थाना तालग्राम के गोवा शकरहनी गांव के पास आगे जा रहे ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में चालक और हेल्पर की मौत हो गई। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। आगरा थाना पडौरा शाहीपुरा निवासी उदलसिंह लखनऊ से कच्चे आम लाद कर जयपुर जा रहे थे। साथ में हेल्पर भी था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना तालग्राम के गोवा शकरहनी गांव के पास पहुंचते ही चालाक को झपकी आने के कारण डीसीएम अनियंत्रित होकर मक्का लाद कर आगे जा रहे ट्रक के पीछे जा घुसी। चालक व हेल्पर केबिन में फंस गए। यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, अमोलर चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत, यूपी डायल पुलिस मौके पर पहुंची। केबिन काटकर काफी मशक्कत से दोनों घायलों को निकालकर मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।