ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। बीती दोपहर घर से निकले एक 24 वर्षीय शटरिंग ठेकेदार का शव कटैया पुल के निकट मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कछपुरा गांव निवासी मोहित शाक्य पुत्र बालेश्वर दयाल 24 वर्ष शटरिंग का कार्य करता था।
बीती दोपहर मोहित अपने घर से कहीं जाने के लिये निकला था, लेकिन सायं तक वापस घर नहीं लौटा। परिजनों को चिंता हुई तो मोहित की खोजबीन और उसके संपर्क सूत्रों से पता लगाने की कोशिश की गई लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। मामले की सूचना से पुलिस को भी अवगत कराया गया।
बीती सायं थाना क्षेत्र के ही कटैया पुल के निकट एक शव पड़ा है, इस सूचना पर मौके पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
जांच पड़ताल के दौरान सूचना पर मोहित के परिजन भी पहुंचे। मिले शव की मोहित के रूप में पहचान होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।
घटनाक्रम के एक पहलू में पता चला है कि, मोहित घर से निकलने के बाद उपरोक्त पुल के निकट एक चाउमीन बेचने वाले की दुकान (ठिलिया) पर पहुंचा था। यहां दुकानदार से चाउमीन बनाने के लिये भी कहा और कहकर दुकान से कुछ ही दूरी पर खड़ा हो गया। इसी बीच मोहित पुल के निकट अचानक जमीन पर गिर गया, और उसकी मौत हो गई। वहीं घटनाक्रम के दूसरे पहलू में पता चला है कि, पुल के निकट पड़े युवक की पहचान मोहित के रूप में होने के बाद किसी शख्स द्वारा उसके परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन मोहित को लेकर बेला के एक निजी अस्पताल पहुंचे। यहां डाक्टर ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मामले की जांच में लगी है इंदरगढ़ थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की तस्वीर साफ हो सकेगी, ऐसा पुलिस का कहना है।
फिलहाल जांच का सिलसिला जारी है।
मोहित के शव पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *