ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ एक बार फिर जिले के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करके नारेबाजी की। सपाइयों का आरोप था कि वर्तमान सरकार में जनहितकारी योजनाओं में उदासीनता बरती जा रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले के सपाइयों ने परफ्यूम पार्क स्थल पर इक्कठा होकर नारेबाजी करते हुये धरना प्रदर्शन किया।
इससे पहले भी जिले के सपाई तिर्वा उमर्दा स्थित काऊ मिल्क प्लांट और उसके बाद मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन कर चुके हैं। बुधवार को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के तिर्वा ठठिया मंडी कट के निकट स्थापित परफ्यूम पार्क पर जिले के सपाई नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम इकठ्ठा हुआ।
यहां सपाई नेताओं ने वर्तमान सरकार पर जनहितकारी योजनाओं में उदासीनता का आरोप लगाकर नारेबाजी करते हुये धरना प्रदर्शन किया।
सपाइयों का कहना था कि,परफ्यूम पार्क की आधार शिला 12 अप्रैल 2016 को अखिलेश यादव द्वारा 100 एकड़ भूमि पर 257 करोड़ की लागत से रखी गई थी। योजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर की परफ्यूम लैब, इत्र आडिटोरियम, परफ्यूम रिसर्च सेंटर, इत्र से संबंधित एमएसएमई इकाइयों को समेकित करने हेतु एक औद्योगिक हव, तीन स्टार गेस्ट हाउस, विभिन्न पुष्पों के विशेष उद्यान, की स्थापना का प्रस्ताव था।
डीपीआर, भूमि अधिग्रहण,चहारदीवारी निर्माण जैसे प्रारंभिक कार्य भी पूरे हो चुके थे।
युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण हेतु कौशल विकास के माध्यम से फ्रांस भेजा गया था।
योजना का उद्देश्य किसानों को फूलों की खेती हेतु बाजार उपलब्ध कराना, युवाओं को रोजगार देना, व्यापारियों को उद्योग विस्तार का अवसर देना था। जिलाध्यक्ष कलीम खान, जिला प्रभारी अनिल प्रताप सिंह, पूर्व विधायक से लेकर जिले के अन्य सपा नेताओं का कहना था कि सपा सरकार द्वारा आम जनमानस के हित में विकास की जिन योजनाओं काऊ प्लांट हो या मेडिकल कॉलेज या फिर इत्र पार्क का शुरू किया गया था वर्तमान सरकार की उदासीनता से सभी योजनाएं अधूरी पड़ी हुई हैं। जिले की जनता, व्यापारी, आम और खास से लेकर किसानों सहित अन्य किसी को जनहितकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसकी जिम्मेदार पूरी तरह वर्तमान सरकार है।
सपाइयों ने वर्तमान सरकार पर टैक्स और जीएसटी के नाम पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया।
सपाइयों का कहना था कि इत्र व्यापारियों को आगामी 10 वर्षों तक टैक्स में छूट दी जाये और सुविधाओं को बहाल किया जाये।
सपाइयों ने वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये अपनी अपनी बात रखी।
सपा नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन भी जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। संचालन विधानसभा अध्यक्ष पीपी सिंह बघेल ने किया इस मौके पर पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे , पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव, अनिल पाल, राजेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य,यश दोहरे,जय कुमार तिवारी, आकाश शाक्य, श्याम सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन,
रामसेवक राजपूत, रामशंकर लोधी, हरिओम यादव एडवोकेट, प्रशान्त पाण्डेय,रजनीकांत यादव, हुकुम सिंह यादव,अंशू पाल जिलाध्यक्ष सलोवा, श्रीकृष्ण यादव, राकेश यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तिर्वा,वीरेंद कटियार, अख्तर खां, गुलामुद्दीन खान,विजय द्विवेदी जिला प्रवक्ता, सन्तोष यादव रमनगरा,राजेश पाल रिजवान खां, सानू खां,समीम एडवोकेट, विनोद यादव, राधेश्याम यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख,रामऔतार वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख,रितेश कटियार, संजीत कटियार, शिवतैन रजा, विवेक पाल, नेम सिंह यादव, बवाल प्रधान, कुक्कू चौहान,शेखर गिहार, सखील एडवोकेट, शशिमा सिंह दोहरे, सरोजनी कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य, डॉक्टर गोविंद कुशवाहा, सुमन लता दोहरे ,रवी चतुर्वेदी, संदीप यादव, सनोज यादव, अशोक यादव पूर्व किसान यूनियन जिलाध्यक्ष, बृजेन्द्र पाल पूर्व प्रधान, गुफरान अहमद, अर्पित शुक्ला, अंकुर यादव, सलमान खान, भोला यादव, लोकेंद्र यादव, सुगीख यादव, वसीम हसन , पिंटू यादव, टिंकू यादव, वीपी यादव, राकेश कठेरिया, जीशान सभासद, राजू यादव, अवधेश राठौर, सुनील दिवाकर,राजपाल उर्फ राजू, आनन्द बाबू यादव, संजीव यादव, अंकित यादव, राहिल खान, साद सिद्दीकी, ऋषभ गुप्ता, मुनेश राठौर, नितिन यादव, कल्लू पांडे, सूरवीर यादव, अनुराग यादव,पिन्टू यादव, नीरज यादव, आशीष यादव सहित हजारों लोग धरने में शामिल हुए।