ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


ठठिया (कन्नौज)। जिलाधिकारी आसुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा ठठिया क्षेत्र में निर्माणाधीन इत्र पार्क तथा एक्सप्रेस-वे पर स्थापित पुलिस चौकी का संयुक्त निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, प्रगति और तकनीकी मानकों की गहनता से समीक्षा की। इत्र पार्क परियोजना को जनपद के औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी ने ठेकेदारों और निर्माण एजेंसियों को गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के निर्देश दिए। डीएम और एसपी ने इत्र पार्क के गार्ड से पूछताछ की पुलिस अधीक्षक ने निर्माण स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी कैमरों की तैनाती और आसपास के क्षेत्र में पुलिस गश्त की नियमितता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान तथा पूर्ण होने के उपरांत सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। एक्सप्रेस-वे चौकी का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल की उपलब्धता, आवागमन निगरानी प्रणाली, तथा यातायात नियंत्रण की रणनीति पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने यातायात दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु कार्यरत बल को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी तिर्वा डा.प्रियंका बाजपेयी व ठठिया थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।