ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।


फिरोजाबाद । सुनील ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक डॉक्टर सुनील जैन ने बताया इस वर्ष में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के एससी वर्ग वाले मेघावी छात्र-छात्राएं जो, 60% अथवा उससे भी अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें, संस्थान बृहद स्तर पर सम्मानित करने जा रहा है। जिसके लिए छात्र छात्राएं किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 11 से सांय 6:30 बजे तक अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी, हाईस्कूल मार्कशीट की फोटो कॉपी, एक जाति प्रमाण पत्र और एक फोटो के साथ आर्य नगर, गली नंबर 14 स्थित सुनील ग्रुप ऑफ एजुकेशन सेंटर पर जमा कर दें। जिस की व्यवस्था तरीके से इन सभी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया जा सके।