ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट शाहाना बेग।

शाहजहांपुर-
पार्षद ने वार्ड में रहने वाली आमजनता के साथ समस्याओं से जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया पार्षद तालिब खान ने बताया कि मेरा वार्ड जो काफी पिछड़ा वार्ड है इससे पहले के सभासद ने 10 साल में कोई कार्य नहीं कराया बार्ड में समस्याओं का अंबार लगा हुआ जगह जगह सड़के,नालियां टूटी हुई पड़ी है। दो-दो सौ मीटर दूरी तक विद्युत विभाग के जर्रजर तार इधर उधर लटके हुए हैं। सालों से एक भी विद्युत का पोल नही लगाया गया है। पार्षद ने बताया पिछले वर्ष सितंबर माह को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी को पत्र दिया था इस पर मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता को बिजली के पोल, पंच केबिल डालने के आदेश दिए थे विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से आज तक कोई कार्य नहीं हुआ है। नगर वासियों के साथ पार्षद तालिब ने डीएम के पास अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर पहुंचे पार्षद ने कहा हमारे वार्ड की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता। जिसका जिम्मेदार विद्युत विभाग होगा।ज्ञापन देने वालों में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *