ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


कन्नौज। एक स्कूल वैन और डंफर की आमने सामने भिडंत में 13 स्कूली बच्चों और ड्राइवर सहित कुल 14 लोगों के घायल होने की खबर है। दुर्घटना के दौरान वैन पलट गई और इससे धुंए का गुबार उठा, इससे पहले कि आग लगने के कारण कोई बड़ा हादसा होता, उसमें सवार बच्चों ने कूदकर अपनी जान बचाई। दुर्घटना में गलती स्कूल वैन के ड्राइवर की बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक एमएसए एजुकेशन सेंटर सरदापुर (सौंरिख) की स्कूल वैन का ड्राइवर सुबह स्कूली बच्चों को उनके घरों से लेने के बाद स्कूल के लिए रवाना हुआ। वैन में 25 छात्र छात्राएं सवार बताए गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वैन का चालक गलत साइड में वैन को लेकर जा रहा था। जैसे ही वैन सुबह 9 बजे के करीब छिबरामऊ के इब्राहिमपुर गांव के निकट पुलिया पर पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने वैन को टक्कर मार दी।
डंफर की भिडंत से वैन पलट गई, और उसमें से धुएं का गुबार उठा। इससे पहले कि वैन आग का गोला बनती और कोई बड़ा हादसा होता, उससे पहले ही वैन में सवार बच्चों ने वैन से कूद कर तो कहीं वैन में फंसे बच्चों ने किसी प्रकार राहगीरों की मदद से अपनी जान बचाई। इधर दुर्घटना के दौरान डंफर चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे कांवड़ियों ने डंफर को रोकने के उद्देश्य से पत्थर फेंककर रोकने का प्रयास भी किया , लेकिन घटनास्थल से करीब दस मीटर दूर डंफर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।
मामले की सूचना पर छिबरामऊ और सौंरिख पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद दुर्घटना में घायल बैन चालक और घायल 13 बच्चों को उपचार हेतु स्थानीय सौ शैय्या अस्पताल भेजा गया। यही से 11 बच्चों और वैन चालक को तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया गया।
मेडिकल कॉलेज में घायल बच्चों के आने की सूचना पर कॉलेज के प्रधानाचार्य सी पी पाल, और सीएमएस दिलीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर विभागीय डाक्टरों को बच्चों के उपचार के लिए तत्परता पूर्वक लगाया।
यहां बच्चों के अलावा वैन चालक का उपचार जारी था। दुर्घटना को लेकर जानकारी करने पर सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि गलती वैन चालक की थी, वह गलत साइड पर वैन लाता दिखाई दे रहा है।
घटना की जानकारी जब स्कूली बच्चों के परिजनों को हुई , तो हड़कंप मच गया, बड़ी संख्या में परिजन बच्चों की कुशल क्षेम लेने मौके पर पहुंचे। बच्चों के अभिभावकों का कहना था कि पूरी गलती स्कूल प्रबंधन और वाहन चालक की है।
उधर मामले को लेकर जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश जारी किए हैं।
पुलिस ने डंफर चालक को वाहन सहित कब्जे में ले लिया है।
दुर्घटना में घायल बच्चों में खुशी पुत्री अरुण कुमार 13 वर्ष निवासी राजापुर विशुनगढ़, नैंसी पुत्री शेर सिंह 4 वर्ष निवासी इब्राहिमपुर, शिखा पुत्री जितेंद्र 13 वर्ष राजापुर, आर्यन पुत्र इंद्रेश 10 वर्ष निवासी इब्राहिमपुर, शिल्पी पुत्री मुकेश 12 वर्ष निवासी खरौली विष्णुगढ़, अभी पुत्र मुकेश कुमार 8 वर्ष निवासी खरौली, शिवांगी पुत्री राजेश उम्र 9 वर्ष निवासी राजापुर, का मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में उपचार चल रहा था। जबकि वैन चालक रामू पुत्र कश्मीर उम्र 35 वर्ष निवासी तुलसीपुर छिबरामऊ के अलावा वर्षा पुत्री जितेंद्र कुमार 10 वर्ष निवासी राजापुर छिबरामऊ ,
सहित मुरली पुत्र जितेंद्र 9 वर्ष निवासी राजापुर, सूर्यांश पुत्र दुर्गेश कुमार 8 वर्ष, छिबरामऊ को मेडिकल कॉलेज में हालत को देखते हुए भर्ती (बीएचटी) के बाद उपचार जारी था।
समाचार लिखे जाने तक सभी की हालत मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताई गई है। पूरे घटनाक्रम के दौरान हड़कंप का माहौल नजर आया।