ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।


फिरोजाबाद/किसानों को कृषि सम्बन्धित जानकारी में प्रशिक्षित करने, प्रबंधन प्रथाओं, कृषि पद्धतियों का प्रशिक्षण प्रदान करने, किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देकर उनकी उत्पादकता व आय में सुधार किए जाने एवम् किसानों को आत्मनिर्भर बनाए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता व कृषि वैज्ञानिकों की उपस्थिति में कृषि विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना अंतर्गत गर्वनिंग बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें, वैज्ञानिक सुभाष चंद्र ने किसानों को उन्नतशील खेती के विकास के विषय में जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि, यहां आए हुए कृषि वैज्ञानिकों की बातों को आप सब आत्मसात् करें, कृषि में उन्नत तकनीकों का प्रयोग करें जैविक खाद का प्रयोग करें, और रासायनिक खाद का प्रयोग कम करें, खेती में मानक के अनुसार ही खाद का प्रयोग करें। साथ ही जिलाधिकारी ने किसानों से पुनः अपील की, कि, जनपद में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, किसी बहकावे में न आएं।
उन्होंने कहा कि, यदि प्राइवेट खाद की दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि की मांग की जाती है तो, उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई भी खाद की कालाबाजारी करता हुआ पकड़ा गया तो, उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही के साथ एफ0आई0आर0 भी दर्ज कराई जाएगी। साथ ही साथ इस योजना के अंतर्गत जनपद स्तर पर खरीफ और रवी दोनों ही क्रॉप सीजन में जनपद में 25-25 किसानों को कृषि वैज्ञानिकों के साथ दो दिवसीय संवाद भी स्थापित किया जाएगा। ताकि, किसानों के सामने आ रही क्रॉप सीजन से संबंधित तकनीकी विषयों को प्रभावी ढंग से वैज्ञानिकों के समक्ष रखकर उपयोगी सुझाव एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।
बैठक में जनपदभर के विभिन्न भागों से आए किसानों के साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, उपनिदेशक कृषि सत्येंद्र प्रताप सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।