फिरोजाबाद।

किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने जसराना में विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी राजेश शुक्ला ने राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें किसानों को खाद्य, बिजली और पानी की समस्या का समाधान कराने की मांग की गई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों की खाद, बिजली और पानी की समस्या को लेकर जसराना चैराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील जसराना में उपजिलाधिकारी राजेश शुक्ला को राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौपा है। जिसमें कहा है कि शासन प्रशासन किसानों को धान की रोपाई के समय में यूरिया खाद, पानी, बिजली भी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। जबकि भाजपा ने किसानों से मुफ्त बिजली और आय दुगनी करने का वायदा किया था। किसान अपने आपको ठगा मेहसूस कर रहा है। किसान एक-एक बोरी खाद के लिये दर-दर की ठोंकरे खाते फिर रहे हैं, कोई सुनने वाला नहीं है। साथ ही कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों, मजदूरों, सहित सभी के हक सम्मान को संघर्ष किया है और जरुरत पड़ने पर त्याग, बलिदान दिये हैं। प्रदर्शन में हाजी सईद पटेल, राजवीर यादव, जितेंद्र तिवारी, ओमवीर सिंह, शैलेन्द्र शुक्ला, हरविलास यादव, ध्रव यादव, जोनी यादव, लक्ष्मी प्रकाश गुप्ता, पुष्पेंद्र यादव, सचिन कुमार, धर्मेन्द्र यादव, प्रेम सिंह, जयपाल यादव, रामप्रवेश, संदीप कुमार, संजय यादव, राजीव कुमार, अवधेश, संजीत, अंकुश, मोनू, अरविन्द कुमार, अंकित, निशांत, राजेंद्र सिंह, सुनील, मुरारीलाल, उमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *