ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रमों के दौरान सपा समर्थकों की भीड़ बेकाबू नजर आई। जमकर अव्यवस्था का नजारा देखने को मिला।
अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बनाये गये मंच की सीडी तक स्वागत समारोह में शामिल होने के लिये उमड़ी सपा समर्थकों की भीड़ के कारण टूट गई। वहीं दूसरी ओर एक अन्य दूसरे कार्यक्रम में भी सपा समर्थकों में जमकर धक्का मुक्की का आलम नजर आया। सपा नेता के घर पर अपने नेता की मौजूदगी के बाद मिलने की होड में समर्थकों की भीड़ ने घर में घुसने को लेकर जमकर धक्का मुक्की की। इस दौरान सपा नेता के आवास के निकट लगे छत्ते से बड़ी बर्र के हमले से कुछ समर्थक शिकार भी हो गये। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को कन्नौज के तिर्वा नगर में दो कार्यक्रमों जिनमें तिर्वा तहसील में आयोजित बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह और इसके बाद तिर्वा नगर के ही मुख्य मार्ग पर स्थित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होना था। दोपहर एक बजे के करीब पूर्व मंत्री का काफिला सबसे पहले तिर्वा तहसील मुख्यालय पहुंचा। यहां बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पार्टी समर्थकों की भारी भीड़ भी पहुंच गई।
तहसील सभागार के निकट बनाये गये मंच पर जैसे ही पूर्व मंत्री पहुंचे तो स्वागत सत्कार का सिलसिला शुरू हुआ।
इस दौरान मंच पर एक साथ कई लोगों के चढ़ने से मंच की सीडी तक टूट गई। ऊहापोह का आलम देख बार के अधिवक्ताओं ने मोर्चा संभाला और भीड़ को मंच से दूर रहने की अपील की। इतना ही नहीं पूर्व मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लगे सुरक्षा कर्मियों को भी भीड़ को हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्वागत श्रृंखला की प्रक्रिया के दौरान स्थित सामान्य होने के बाद बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों जिनमें अध्यक्ष वृज मोहन सिंह, महामंत्री बिपिन द्विवेदी,उपाध्यक्ष रामप्रताप पाल, प्रशांत रजावत, कोषाध्यक्ष प्रदीप राजपूत, सचिव हिमांशु तोमर, ऑडीटर प्रदीप सविता, मीडिया प्रभारी सुमित श्रीवास्तव को शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को अंगौछा और स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गये। समारोह में पूर्व मंत्री ने अपनी बात भी रखी।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष वार कौंसिल यूपी अनुराग पांडे ने बार एसोसिएशन तिर्वा को दो लाख रुपये भी अपनी निधि से देने की घोषणा की। कार्यक्रम में आगरा से राधा यादव, कानपुर महामंत्री अमित सिंह भी शामिल रहे।
कार्यक्रम में अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव शिब्बू, सहित बार के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का कार्यक्रम होने के कारण सपा समर्थकों की भीड़ भी रही। कुछ अधिवक्ता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुये, उनका कहना था कि, कार्यक्रम सपा पार्टी का था। जबकि इस बात का खंडन प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग पांडे ने किया।
पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे, दिगम्बर सिंह यादव, राजेश यादव नेताजी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य कई लोगों ने अपने अपने विचार भी कार्यक्रम में रखे। कार्यक्रम का संचालन सपा नेता इंद्रेश यादव ने किया।
इसके उपरांत दोपहर दो बजे के करीब पूर्व मंत्री का काफिला तिर्वा नगर की ओर सांस्कृतिक लॉन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने के लिये रवाना हुआ। इस दौरान नगर में मुख्य मार्ग पर काफिले को रोककर शिवपाल सिंह यादव का स्वागत भी किया गया।
सांस्कृतिक लॉन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का यहां भी स्वागत सपाइयों ने किया। समर्थकों और नेताओं की भारी भीड़ के कारण जमकर धक्का मुक्की का आलम साफ नजर आया।
सुरक्षा कर्मियों को यहां भी व्यवस्था संभालनी पड़ी।
यहां स्वागत समारोह के बाद शिवपाल सिंह यादव ने आगामी चुनाव को लेकर पार्टी के लोगों को पाठ पढ़ाया। अन्य मुद्दों पर भी शिवपाल ने अपनी बात रखी। यहां कार्यक्रम के बाद निकट ही सपा नेता अंशुल गुप्ता के आवास पर जैसे ही पूर्व मंत्री पहुंचे, तभी नेताओं और समर्थकों की भीड़ ने अपने नेता के पीछे पीछे सपा नेता के आवास पर घुसने का प्रयास किया। इस दौरान जमकर धक्का मुक्की होती नजर आई।
निकट ही लगे एक बर्र के छत्ते से कुछ बर्र अचानक समर्थकों पर टूट पड़ी, जिसमें कुछ लोग बर्र का शिकार भी हो गये।
सपा नेता के आवास पर पूर्व मंत्री ने प्रेस वार्ता भी की। इस दौरान अंशुल गुप्ता ने पूर्व मंत्री को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। वहीं ब्रह्म कुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय के लोगों द्वारा भी पूर्व मंत्री का स्वागत किया गया।
कई अन्य नेताओं और समर्थकों ने अपने मंत्री का स्वागत किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में कन्नौज, छिबरामऊ, तिर्वा सहित आसपास के सपाई नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *