ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। अवैध संबंधों के शक में पति ने बहनोई संग मिलकर पति ने अपनी पत्नी की ईंट से कुचलकर व हंसिया से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को घर के हत्या के बाद शव को कचरे के ढेर में छिपा दिया। वारदात में उसका साथ जीजा ने दिया। घटना के बाद आरोपी ने पिता को भेज कर थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। छानबीन में पुलिस को शक हुआ तो युवक पर सख्ती की। इसके बाद सारी कहानी खुलकर सामने आ गई। महिला का शव व मोबाइल बरामद होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।घटनाक्रम के अनुसार इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कचाटीपुर गांव निवासी रजनीकांत व उसकी पत्नी बबली (30) के बीच 23 मई की रात किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी ने अपने जीजा के साथ मिलकर बबली की ईंट से कुचलने के साथ हंसिया से कई वार कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को घर के पीछे पड़े घूरे के ढेर में दबा दिया। उसका मोबाइल पास के मक्का के खेत में फेंक दिया। इसके बाद पिता गनी नागर को भेजकर थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवा दी। पुलिस के साथ रजनीकांत भी पत्नी की खोजबीन का नाटक करता रहा। शनिवार की रात पुलिस को महिला के मोबाइल की लोकेशन घर के पीछे मिली तो पति से सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद उसने सच्चाई उगल दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घूरे में दबा शव बाहर निकाला। पुलिस ने मोबाइल भी बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला क़े भाई शिवकुमार ने बहनोई रजनीकांत व ठठिया थाना क्षेत्र क़े बग्गी गांव निवासी आरोपी के जीजा सुरेंद्र पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम बाँकी थाना ठठिया जिला कन्नौज क़े खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाध्यक्ष पारुल चौधरी ने बताया कि तहरीर क़े आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने अभियुक्त रजनीकांत को ग्राम सरैया में बड़े तालाब के पास रोड के किनारे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ पर रजनीकांत ने बताया कि उसकी शादी बबली पुत्री रामशरत निवासी जनौरा चौकी नवीगंज थाना बेवर जिला मैनपुरी से करीब 11 वर्ष पहले हुयी थी। 03 बच्चे हैं। उसे बबली पर शक था कि किसी लड़के से बात करती है लेकिन मेरी वह मना करती थी। वह छिपकर किसी से बात करती थी। यह बात जीजा सुरेन्द्र पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम बाँकी थाना ठठिया जिला कन्नौज को बतायी तो उसने बबली को ठिकाने लगाने की बात कही । 23/24 की रात जीजा गांव मे एक शादी समारोह में आया था। उसी रात दोनों ने मिलकर बबली को मारने की योजना बनायी। माता व पिता शादी मे गये थे और घर पर कोई नही था। गेस्ट हाउस से वह, बबली तथा जीजा रात करीब 02 बजे घर आ गये। पत्नी जमीन पर लेट गयी। वह दोनो अलग-अलग खटिया पर लेट गये थे। पत्नी को नींद आने लगी तो उसने व जीजा ने मिलकर उसको दबोच लिया। घसीट कर खुली जगह पर बनी नाद के पास ले गये। जीजा ने पत्नी का गला अपने घुटने से दबा लिया और ईंट से चेहरे पर वार कर दिया। इससे पत्नी की आवाज बन्द हो गयी और उसने (पति) हंसिया से पेट पर करीब 7-8 बार वार किए। बबली का शव भूसा की पल्ली में रखकर पीछे के दरवाजे से निकाल कर प्राइमरी स्कूल की बनी बाउन्ड्री के बगल मे खाद के गड्ढों मे लगी झाड़ियों में छिपाकर ऊपर से कूड़ा करकट डाल दिया था । मौका पाकर शव को कही बाहर फेकने की फिराक मे थे। ईंट व हंसिया को घर के कोने मे छिपाकर भाग गया। पुलिस ने अभियुक्त के निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त ईंट व हंसिया बरामद कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है ।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *