ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिलाधिकारी के आदेश पर तिर्वा एसडीएम अशोक कुमार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने तिर्वा के अस्पतालों का शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एक हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं पर सीएमओ को रिपोर्ट भेजी गई, जबकि दूसरे हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं बेहतर पाये जाने पर ओपीडी रजिस्टर बनाने और पूर्ण रूप से व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये गये।
बताते चलें कि शनिवार को डीएम के निर्देश पर तिर्वा कन्नौज मार्ग पर मेडिकल कॉलेज के निकट स्थित पाठक हॉस्पिटल का उपरोक्त अधिकारियों ने निरीक्षण किया। यहां व्यवस्थाएं बेहतर पाई गईं। जिसके बाद निरीक्षण के दौरान अधिकारियों में पाठक हॉस्पिटल के प्रबंध तंत्र को ओपीडी रजिस्टर बनाने और पूर्ण रूप से व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये।
इसके बाद अधिकारियों ने तिर्वा कन्नौज मार्ग पर ही सुरेखा हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। यहां निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को डाक्टर,कंपाउंडर, नर्स, के अलावा अन्य जिम्मेदार समय से मौजूद नहीं मिले, इसके अलावा अस्पताल में बेड़ों पर चादर ना मिलने के अलावा बेसमेंट में वेंटिलेशन ना होने, अस्पताल/ डिलीवरी रुम/बाथरूम आदि में गंदगी मिली। महिला पुरुष बाथरूम अलग अलग ना होने के अलावा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी सही नहीं पाई गई।
यहां हॉस्पिटल के निरीक्षण में अव्यवस्थाएं मिलने पर जिले के सीएमओ को रिपोर्ट भेजी गई।
अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल संचालकों में हड़कंप का माहौल नजर आया।