ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुनील कुमार/

बाराबंकी / रामनगर/थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अशोकपुर चाचू सराय के रहने वाले युवक गुड्डू हलवाई पुत्र अली अहमद कैटर्स का काम करता है जो बुधवार सुबह 8:30 बजे मजदूरों को रुपए देने के लिए बाइक से जा रहे था ग्राम पंचायत दादौरा के ग्राम प्रधान राजू गौतम के घर के सामने दबंगों ने गुड्डू की बाइक के आगे खड़े होकर बाइक रूकवाई और गुड्डू को बाइक से खींच कर मार पीट शुरू कर दी हलवाई का कहना है कुछ वर्ष पूर्व ग्रामपंचायत गौखरिया निवासी इरफान पुत्र मुन्ना उर्फ कल्लू के साथ अपनी पुत्री का निकाह किया था हलवाई ने बताया उसके दामाद व भाई ने रूपए छीने हैं और जान से मारने की धमकी भी दी है जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज करवाई है पुलिस अभी तक कोई सुनवाई नहीं कर रही है ग्राम पंचायत राजू प्रधान दादौरा के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कि फुटेज मौजूद है।